मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. republic day celebration in Indore
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 26 जनवरी 2018 (14:20 IST)

इंदौर में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया

republic day celebration
इंदौर। इंदौर में शुक्रवार को देश का 69वां गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 
मुख्य समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराया और रस्मी परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों, सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों तथा संस्थाओं को इस समारोह में पुरस्कृत किया गया।
 
गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ, शासकीय व अर्द्ध शासकीय कार्यालयों, स्वायत्तशासी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों और कई सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही, देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राजपथ पर सीमा भवानी ने दिखाया दम, लोगों में भरा रोमांच (फोटो)