मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore Padmavat Karni sena
Written By
Last Updated :इंदौर , गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (11:52 IST)

इंदौर में सड़कों पर करणी सेना, रिलीज नहीं हुई पद्मावत

Indore
इंदौर। इंदौर में करणी सेना ने गुरुवार को देश के कई हिस्सों में रिलीज हुई पद्मावत फिल्म के विरोध में सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। यहां करणी सेना के सदस्यों ने न केवल फिल्म रिलीज नहीं होने दी बल्कि बाजार भी बंद करवाने का प्रयास किया। 
 
करणी सेना के प्रदर्शन को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शहर के सिनेमाघरों के बाहर आज सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात था। 
 
प्रदर्शन की वजह से डरे सिनेमाघर मालिकों ने आज शहर में किसी भी फिल्म का सुबह का शो भी नहीं रखा। करणी सेना के सदस्यों ने भी थिएटर पहुंचकर इस बात की पुष्टि की। 
 
उल्लेखनीय है कि करणी सेना ने फिल्म  के विरोध को देखते हुए देशभर में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। इसे देखते हुए सिनेमाघरों मालिकों ने पहले ही शहर में फिल्म प्रदर्शित करने से इनकार कर दिया था।  
ये भी पढ़ें
मतदाता दिवस पर मोदी ने युवाओं से की यह अपील...