मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. woman blackmailing MLA arrested
Written By
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (08:53 IST)

विधायक को दी वीडियो वा‍यरल करने की धमकी, युवती गिरफ्तार

विधायक को दी वीडियो वा‍यरल करने की धमकी, युवती गिरफ्तार - woman blackmailing MLA arrested
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक युवा विधायक हेमंत कटारे को ब्लैकमेल करने के मामले में राजधानी पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने इस संबंध में एक वीडियो तैयार कर वायरल करने की धमकी दी थी।
 
भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार रात युवती को पांच लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक और आरोपी व्यक्ति की तलाश जारी है, जो युवती को इस कार्य में सहयोग कर रहा था। वह भोपाल की एक निजी फर्म में कार्यरत है, जबकि आरोपी युवती यहां स्थित एक प्रतिष्ठित पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर कक्षा की छात्रा है।
 
उन्होंने कहा कि इस मामले में बुधवार रात ही पुलिस की अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अड़ीबाजी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। युवती की दो तीन बार सार्वजनिक स्थानों पर युवा विधायक से मुलाकात हुई होगी। इसके बाद उसने विधायक को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई और दो करोड़ रुपयों की मांग कर रही थी।
 
इस बीच पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर बताया कि युवती ने स्वीकार किया है कि उसके विधायक से कोई अवैध संबंध नहीं थे। वह उनसे मिलती थी। इस बीच पता चला कि विधायक का विवाह होने वाला है। तभी उसने उनसे पैसे ऐंठने की योजना बनाई और इस कार्य में एक व्यक्ति ने उसकी मदद की। दोनों दो करोड़ रूपए ऐंठना चाहते थे और ऐसा नहीं होने की स्थिति में कथित वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दे रहे थे। 
 
विधायक कटारे का कहना है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया है कि युवती से उनका कोई संबंध नहीं है। वहीं युवती ने पुलिस से पूछताछ में कहा है कि वह जल्दी आगे बढ़ने की महत्वाकांक्षा के कारण ऐसा कर रही थी। (वार्ता)