शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Anandiben Patel takes oath as Madhya Pradesh governor
Written By
Last Updated :भोपाल , मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (11:20 IST)

आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ली

आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ली - Anandiben Patel takes oath as Madhya Pradesh governor
भोपाल। मध्यप्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को यहां राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में शपथ ग्रहण की।
 
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने आनंदीबेन पटेल को सुबह दस बजे शपथ दिलाई। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री जयंत मलैया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, राज्य मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य, भाजपा के अनेक नेता, न्यायिक जगत की हस्तियां और राज्य तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
 
आनंदीबेन पटेल के पहले गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली मध्यप्रदेश के राज्यपाल के रूप में कामकाज देख रहे थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
खर्च संबंधी विधेयक पर ट्रंप के हस्ताक्षर, सरकारी कामकाज पटरी पर लौटा