• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL auction virendra sehwag tweet preeti zinta
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जनवरी 2018 (15:30 IST)

आईपीएल नीलामी : प्रीति जिंटा को यह क्या कह गए सहवाग, वायरल हुआ ट्वीट

IPL auction
आईपीएल नीलामी पर आज सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लगी हुई है। पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को सट्विटर पर आईपीएल नीलामी पर चुटकी ली।
 
सहवाग ने लिखा, 'बचपन में सब्जी भी खरीदने जाते थे तो मां बोलती थी ठीक-ठाक दाम में लाना, आज हम आदमी खरीद रहे हैं। फर्क ये है कि अब मालिक बोलते हैं कि सही दाम में खरीदना।'
 
इसके साथ ही सहवाग ने दूसरे ट्वीट में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पर चुटकी लेने के अंदाज में लिखा कि लड़कियों को शॉपिंग का शौक होता है इसलिए प्रीति भी बिलकुल शॉपिंग के मूड में नज़र आ रही हैं। सहवाग का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया।
 
उल्लेखनीय है कि सहवाग और प्रीति जिंटा दोनों ही किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े हुए हैं। इस नीलामी के दौरान दोनों एक साथ ही बैठे हुए हैं।
चित्र सौजन्य : ट्वीटर
ये भी पढ़ें
नीलामी में छा गए राहुल, मनीष और केदार, मिली बंपर कीमत