शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan's Sajid Khan and Noman Ali broke 52 years record by taking 20 wickets Pakistan vs England 2nd test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (15:43 IST)

पाकिस्तान के साजिद खान और नोमान अली ने 20 विकेट लेकर तोड़ा 52 साल का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के साजिद खान और नोमान अली ने 20 विकेट लेकर तोड़ा 52 साल का रिकॉर्ड - Pakistan's Sajid Khan and Noman Ali broke 52 years record by taking 20 wickets Pakistan vs England 2nd test
Noman Ali Sajid Khan Duo PAK vs ENG : बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद नोमान अली (8 विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 152 रन से हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली। यह 3 साल और 8 महीने बाद उनकी घरेलु टेस्ट जीत है। 
 
पाकिस्तान ने दूसरी पारी में आगा सलमान के अर्द्धशतक (63) की मदद से 221 रन बनाकर इंग्लैंड़ को जीत के लिए 297 रनों का टारगेट दिया था। दूसरी पारी में 36 रन पर 2 विकेट खोकर इंग्लैंड को नोमान अली ने 144 पर समेत कर पाकिस्तान को 152 रन से जीत दिला दी।
 
 सुबह के सेशन में नोमान ने जो रूट (18) को आउट इंग्लैंड को चौथा विकेट लिया था। इसके बाद 20वें ओवर में अली ने हैरी ब्रूक (16) को भी पवेलियन भेज दिया। जेम्स स्मिथ (6), कप्तान बेन स्टाेक्स (37), बाइडन कार्स (27), जैक लीच (1) और शोएब बशीर (0) को भी अली ने अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 33.3 ओवर में 144 रन पर समेट दिया।
 
पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 16.3 ओवर में 46 रन देकर 8 विकेट लिए। साजिद खान को 2 विकेट मिले।
 

 
पहली पारी में ढाया साजिद खान ने कहर
पहली पारी में पाकिस्तान ने कामरान गुलाम, जो कि बाबर आजम के रिप्लेसमेंट है, ने 118 रनों की शतकीय और सईम अयूब 77 रनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 366 का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड के बेन डकेट ने 114 बनाए थे। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और इंग्लैंड की पारी 67.2 ओवर में 291 रन पर सिमट गई।


इसके बाद पाकिस्तान दूसरी पारी मे 221 रन ही बना सका हालांकि उसे पहली पारी के आधार पर 75 रनों की बढ़त मिली थी और उसने इंग्लैंड को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 33.3 ओवरों में 144 पर सिमट गई। दोनों पारियों में 9 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के गेंदबाज साजिद खान (Sajid Khan) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
 
कुल मिलकर नोमान अली ने इस मैच में 11 और साजिद खान ने 9 विकेट चटकाए
 
इसके साथ ही नोमान और साजिद एक टेस्ट मैच में सभी 20 विकेट हासिल करने वाली 7वीं जोड़ी बन गए। ऐसा करने वाली आखिरी जोड़ी 1972 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ बॉब मैसी और डेनिस लिली की थी। मैसी ने उस मैच में 16 विकेट लिए थे जबकि लिली को 4 विकेट मिले थे।
 
साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। 1987 के बाद पहली बार दो पाकिस्तानी स्पिनरों ने एक ही मैच में पांच विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के लिए कुल मिलाकर सातवां उदाहरण है।

 
एक टेस्ट मैच में सभी 20 विकेट लेने वाले दो गेंदबाज
(Two bowlers who took all 20 wickets in a test match)
 
एम नोबल (13) और एच ट्रम्बल (7) बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
सी बेलीथ (11) और जी हर्स्ट (9) बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 1909
बी वोग्लर (12) और ए फॉकनर (8) बनाम इंग्लैंड, जो'बर्ग, 1910
जे लेकर (19) और टी लॉक (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1956
एफ महमूद (13) और खान मोहम्मद (7) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कराची, 1956
बी मैसी (16) और डेनिस लिली (4) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1972
साजिद खान (9) और नोमान अली (11) बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*
 
 
 
टेस्ट में किसी पाकिस्तानी स्पिनर के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
(Best figures for a Pakistan spinner in Tests)
 
9/56 - अब्दुल कादिर बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 1987
8/41 - यासिर शाह बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2018
8/42 - साजिद खान बनाम BAN, मीरपुर, 2021
8/46 - नोमान अली बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*
8/164 - सकलैन मुश्ताक, लाहौर, 2000
 
 
PAK बनाम ENG के लिए सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े
(Best match figures for PAK vs ENG)
 
13/101 - अब्दुल कादिर, लाहौर, 1987
12/99 - फ़ज़ल महमूद, द ओवल, 1954
11/147 - नोमान अली, मुल्तान, 2024*
11/234 - अबरार अहमद, मुल्तान, 2022

 
PAK बनाम ENG के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी के आंकड़े 
(Best innings figures for PAK vs ENG)
 
9/56 - अब्दुल कादिर, लाहौर, 1987
8/46 - नोमान अली, मुल्तान, 2024*
8/164 - सकलैन मुश्ताक, लाहौर, 2000
 

मुल्तान में एक टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
(Best figures at Multan in a Test innings)
 
8/46 - नोमान अली बनाम इंग्लैंड, 2024*
7/111 - साजिद खान बनाम इंग्लैंड, 2024*
7/114 - अबरार अहमद बनाम इंग्लैंड, 2022
6/42 - दानिश कनेरिया बनाम BAN, 2001
ये भी पढ़ें
कोच श्रीजेश की देखरेख में भारतीय जूनियर टीम सुल्तान जोहोर कप में जापान के खिलाफ करेगी आगाज