रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. pakistan defeated england by 152 runs won series at home after 1338 days pak vs eng
Last Updated : शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (14:04 IST)

पाकिस्तान ने किया धमाका, बाबर के बिना इंग्लैंड को हराकर 44 महीनों बाद घर पर जीता टेस्ट

पाकिस्तान ने किया धमाका, बाबर के बिना इंग्लैंड को हराकर 44 महीनों बाद घर पर जीता टेस्ट - pakistan defeated england by 152 runs won series at home after 1338 days pak vs eng
Pakistan vs England Test : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर 1338 दिनों यानी 44 महीनों बाद कोई घरेलू टेस्ट जीता है, उन्होंने अपने घर इससे पहले 2021 में साउथ अफ्रीका को 95 रनों से हराकर रावलपिंडी में टेस्ट जीता था।  इसके बाद से उन्होंने 12 टेस्ट खेले जिसमे से पाकिस्तान को सिर्फ 1 में जीत मिली और 4 ड्रा रहे।

अपनी पहली पारी में पाकिस्तान ने 366 रन बनाए थे जिसमे अहम भूमिका रही बाबर आजम के रिप्लेसमेंट कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) की, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ 118 रनों की पारी खेली। दूसरा बड़ा स्कोर रहा सैम अयूब का जिन्होंने 77 रन जड़े।
 
जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 291 रनों पर ही सिमट गई, पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 221 रन बनाए और 296 रनों की बढ़त हांसिल की। इंग्लैंड को 297 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के अलावा कोई न चल पाया और वे भी केवल 37 रन ही बना सके इसी तरह इंग्लैंड की पारी 144 के स्कोर पर ही सिमट कर रह गई।
 
चयन समिति के द्वारा टीम में महत्वपूर्ण बदलाव करने करने के बाद टीम में वापसी करने वाले स्पिनर नोमान अली और साजिद खान (Sajid Khan) ने इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए सभी 20 विकेट हासिल कर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नोमन अली (Noman Ali) ने दूसरी पारी में 8 (मैच में कुल 11) विकेट चटकाए और साजिद खान ने पहली पारी में 7 (कुल 9) विकेट चटकाए थे।
दूसरी पारी में, कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने किसी और गेंदबाज को नहीं चुना और नोमान और साजिद को सभी 33.3 ओवर फेंकने को कहा। और परिणाम स्वरुप उन्होंने मौके का फायदा दिखते हुए अंग्रेजों को 152 रनों से हराया। शान मसूद की यह कप्तान के तौर पर पहली टेस्ट सीरीज जीत है।  
 
 
1987 के बाद पहली बार दो पाकिस्तानी स्पिनरों ने एक ही मैच में पांच विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के लिए कुल मिलाकर यह सातवां उदाहरण और 1972 के बाद यह पहली बार है कि किसी टेस्ट मैच में दो गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए सभी 20 विकेट शेयर किए हैं।


 
मैच से पहले पाकिस्तान सिलेक्शन कमिटी ने लिए थे कुछ बड़े फैसले 
बांग्लादेश से सीरीज हार और इंग्लैंड के पहले मैच में एक इनिंग 47 रनों की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए थे। बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को बैठाया गया था। उनकी जगह टीम में आए कामरान गुलाम, नोमन अली और साजिद खान ने अवसर का फायदा उठाया और अपने हुनर का डंका बजाते हुए इंग्लैंड को 152 रनों से मात दी।  


1-1 से बराबर हुई सीरीज, तीसरा मैच बना और भी रोमांचक 
पहले मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 1 इनिंग और 47 रनों से हराया था, वहीँ अब दूसरा टेस्ट मैच पाक ने अपने नाम कर लिया है, तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा।  

ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के साजिद खान और नोमान अली ने 20 विकेट लेकर तोड़ा 52 साल का रिकॉर्ड