• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. nothing will happen do naya navela beta nahi hai amit shah jay shah viral video
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 15 जनवरी 2025 (16:25 IST)

'पिता की डांट से ICC के चेयरमैन जय शाह भी नहीं बच सके, अमित शाह का वीडियो हुआ वायरल

'पिता की डांट से ICC के चेयरमैन जय शाह भी नहीं बच सके, अमित शाह का वीडियो हुआ वायरल - nothing will happen do naya navela beta nahi hai amit shah jay shah viral video
(Credit : Amit Shah/X)

Amit Shah Jay Shah Viral Video : गृहमंत्री अमित शाह और उनके बेटे ICC चेयरमैन जय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को बेहद ही पसंद आया। यह वीडियो जय शाह की तीन दिवसीय गुजरात यात्रा के दूसरे दिन अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में आरती के दौरान हुई। मकर संक्रांति के मौके पर मनाए जाने वाले उत्तरायण पर्व पर अमित शाह अपने परिवार के साथ जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां गौमाता के दर्शन भी किए, इस दौरान अमित शाह जब आरती का स्पर्श अपने पोते, याने जय शाह के बेटे को दे रहे थे तब हाल ही में पिता बने जय शाह थोड़े रक्षात्मक नजर आए।

 इसके बाद अमित शाह ने अपने अंदाज में जय शाह से कहा "कुछ नहीं होगा...यह कोई नया नवेला बेटा नहीं है"  (Kassu nai thay, tare kai novo navay no chokro che)


इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ और फैंस ने कहा ICC चेयरमैन भी पिता की डांट से नहीं बच सकते।

तो वहीँ एक ने कहा "जब ICC चेयरमैन भारत के गृह मंत्री से मिले"

एक अन्य यूजर ने पूजा के दौरान माता-पिता से डांट खाना भारतीय बच्चों के लिए कोई नई बात नहीं है





फरवरी 2015 में, शाह ने कॉलेज क्लासमेट ऋषिता पटेल के साथ गुजराती परंपरा के अनुसार शादी की थी।जय शाह ने हाल ही में 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला। उन्होंने 2009 में क्रिकेट प्रशासन में अपनी जर्नी शुरू की थी। अक्टूबर 2019 से वह बीसीसीआई सचिव बने थे और 2022 में फिर से चुने गए थे। इसके अलावा, उन्होंने वर्ष 2021 से 2024 तक एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।