शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Not possible for Pakistan to play in India as they‘re not sending team here says PCB chief Naqvi
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (13:43 IST)

भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आती तो हमारी टीम भी भविष्य में भारत नहीं जाएगी, PCB अध्यक्ष का बयान

पाकिस्तान के लिए भारत में खेलना संभव नहीं है, क्योंकि वे यहां अपनी टीम नहीं भेज रहे हैं: नकवी

भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आती तो हमारी टीम भी भविष्य में भारत नहीं जाएगी, PCB अध्यक्ष का बयान - Not possible for Pakistan to play in India as they‘re not sending team here says PCB chief Naqvi
ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भारतीय टीम के पाकिस्तान यात्रा करने से इनकार करने का हवाला देते हुए कहा कि भविष्य में टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के भारत जाने की संभावना नहीं होगी।
 
चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य अधर में लटका है क्योंकि BCCI ने ICC को टीम पाकिस्तान भेजने में असमर्थता जताई है और वैश्विक संस्था ने अंतिम निर्णय लेने के लिए शुक्रवार को अपने कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों की वर्चुअल बैठक बुलाई है।
 
नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में कल रात निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘‘यह संभव ही नहीं है कि पाकिस्तान भारत में जाकर सभी टूर्नामेंट खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं हों। हम ऐसी विषम स्थिति नहीं होने दे सकते।’’

 

नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड’ मॉडल (Hybrid Model) के बारे में पूछे जाने पर हालांकि नरम रवैया अपनाया। उन्होंने इससे पहले उन्होंने कहा था कि पीसीबी इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इतना आश्वासन दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, हम अच्छी खबर और निर्णय लेकर आएंगे, जिसे हमारे लोग स्वीकार करेंगे।’’
 
 नकवी ने उम्मीद जताई कि पांच दिसंबर को आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह विश्व क्रिकेट और सभी सदस्य बोर्डों के हित में निर्णय लेंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जय शाह (Jay Shah) दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे और मुझे यकीन है कि जब वह बीसीसीआई से आईसीसी में जाएंगे तो वह आईसीसी के लाभ के बारे में सोचेंगे और उन्हें यही करना चाहिए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी कोई ऐसी भूमिका निभाता है तो उसे केवल उस संगठन के हितों के बारे में सोचना चाहिए।’’ (भाषा)