शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Niki Prasad confident of lifting maiden ICC Under 19 Women T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (13:52 IST)

कप्तान निकी Under19 Women T20I World Cup जीतने को लेकर आश्वस्त

कप्तान निकी Under19 Women T20I World Cup जीतने को लेकर आश्वस्त - Niki Prasad confident of lifting maiden  ICC Under 19 Women T20I World Cup
भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने कहा कि टीम मलेशिया में होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप 2025 में हम शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

निकी ने कुआलालंपुर के प्रतिष्ठित पेट्रोनास ट्विन टावर्स में कैप्टन्स डे पर 16 अन्य टीमों के कप्तानों के साथ ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाये जाने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, “ट्रॉफी को देखते हुए मैं अपने साथियों के साथ 2023 में भारतीय टीम द्वारा जीती गई ट्रॉफी को इस बार फिर से पाने के लिए उत्साहित हूं।”

उन्होंने कहा, “कैप्टन्स डे पर आना और अन्य 15 कप्तानों से मिलना एक शानदार अनुभव था, और कुआलालंपुर में टावरों के सामने ऐसा करना इसे और भी खास बनाता है।”

इस दौरान टूर्नामेंट में पदार्पण करने जा रहे समाओ की टीम की कप्तान एवेटिया फेटू मापू ने इस विस्मयकारी क्षण और ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की।

मापू ने कहा, “यह एक अच्छी मुलाकात थी, अन्य लड़कियों से मिलना अविश्वसनीय रहा। मेरा दबाव थोड़ा कम हुआ। उन्होंने कहा कि यह अनुभव अच्छा था।”

यह सभा 18 जनवरी को शुरू होने वाले ग्रुप स्टेज मैचों से पहले सभी 16 कप्तानों के लिए एक जगह पर एकत्रित होने का एकमात्र अवसर था।

टूर्नामेंट में 41 मैच खेले जायेंगे। प्रत्येक समूह से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में जायेंगी। ग्रुप मैचों से प्राप्त अंकों के आधार पर टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। प्रत्येक सुपर सिक्स समूह से शीर्ष दो टीमें पहले स्थान पायेंगी।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दो फरवरी को होगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
कुलदीप यादव ने सर्जरी के बाद की नेट्स पर गेंदबाजी (Video)