गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kuldeep Yadav posts video of practice session
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (14:20 IST)

कुलदीप यादव ने सर्जरी के बाद की नेट्स पर गेंदबाजी (Video)

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कुलदीप यादव ने शुरू किया अभ्यास

कुलदीप यादव ने सर्जरी के बाद की नेट्स पर गेंदबाजी (Video) - Kuldeep Yadav posts video of practice session
भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है।पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में पहले टेस्ट के दौरान ग्रोइन की चोट का शिकार हुए कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर 45 सेकंड का वीडियो साझा किया है जिसमें वह नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत का दौरान करके पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी।कुलदीप को टी20 टीम में नहीं चुना गया है लेकिन वह आने वाले कुछ दिनों में फिटनेस टेस्ट देंगे जिससे वनडे श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये उनकी उपलब्धता का पता चलेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला 22 जनवरी से शुरू होगी जबकि भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला मैच 20 फरवरी से खेलना है । कुलदीप के उपलब्ध नहीं होने पर रवि बिश्नोई या वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।  (भाषा)