रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Newzealand beats west Indies by 66 runs
Written By
Last Modified: क्राइस्टचर्च , मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (15:32 IST)

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 66 रन से हराया

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 66 रन से हराया - Newzealand beats west Indies by 66 runs
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने वर्षा से प्रभावित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 66 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।
 
बारिश के कारण मैच को 23 ओवर का कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 131 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 166 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।
 
वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में नौ रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे और टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर
99 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने 21 गेंद में सर्वाधिक 34 रन बनाए।
 
न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सेंटनर ने क्रमश: 18 और 15 रन देकर तीन-तीन जबकि मैट हेनरी ने दो विकेट चटकाए।
 
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने जब 19 ओवर में तीन विकेट
पर 83 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। दोबारा खेल शुरू होने पर न्यूजीलैंड को चार और
ओवर खेलने को मिले जिसमें टीम ने 48 रन जोड़े।
 
रॉस टेलर 47 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि टाम लैथम ने 37 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज को इससे पहले टेस्ट श्रृंखला में भी 2-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच अब तीन टी20 मैचों की श्रृंखला शुक्रवार से नेल्सन में खेली जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विरुष्का के मुंबई रिसेप्शन में जुटेंगे दिग्गज, मगर ये नहीं होंगे...