सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Twenty20 Rankings, India
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 दिसंबर 2017 (21:12 IST)

आईसीसी ट्वंटी-20 रैंकिंग में भारत दूसरे पायदान पर, विराट गिरे

आईसीसी ट्वंटी-20 रैंकिंग में भारत दूसरे पायदान पर, विराट गिरे - ICC Twenty20 Rankings, India
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 की 'क्लीन स्वीप' के साथ आईसीसी की ताज़ा जारी ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में सीधे तीन स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरा पायदान हासिल कर लिया है।


टीम के खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग में कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर लोकेश राहुल को बड़ा फायदा हुआ है तो विराट कोहली गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा मैच पांच विकेट से जीतने के साथ श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली थी, जिसका फायदा उसे ट्वंटी 20 टीम रैंकिंग में मिला है।

भारतीय टीम को दो रेटिंग अंकों का भी फायदा हुआ है और वह 121 अंकों के साथ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ को पीछे छोड़ते हुए पांचवें से दूसरे पायदान पर आ गई है जबकि पाकिस्तान 124 अंकों के साथ फिलहल शीर्ष स्थान पर है।

इसके अलावा खिलाड़ियों की ट्वंटी 20 रैंकिंग में भी बदलाव आया है और कार्यवाहक कप्तान तथा धाकड़ बल्लेबाज रोहित इस प्रारूप की बल्लेबाज़ी रैंकिंग में सीधे छह स्थान के फायदे के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

रोहित ने दूसरे मैच में 118 रन की शतकीय पारी खेली थी और सीरीज़ में 162 रन बनाए। वहीं राहुल ने भी बड़ी छलांग लगाई हुई है। सीरीज़ में दो अर्धशतकों सहित 154 रन बनाने वाले राहुल ने सीधे 24 स्थान की बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में जगह बना ली है और वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाज़ी रैंकिंग में सीरीज़ से बाहर रहे कप्तान विराट को दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। विराट को रेटिंग अंकों का भी नुकसान हुआ है और 824 अंकों से गिरकर अब उनके 776 अंक हो गए हैं। बल्लेबाज़ों में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आरोन फिंच शीर्ष स्थान पर हैं।

ट्वंटी 20 गेंदबाज़ों में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अपने शीर्ष स्थान से गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। शीर्ष 10 में वह अकेले भारतीय भी हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ट्वंटी 20 ऑलराउंडरों में भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी, वीरू, भज्जी का सांता अवतार