बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand South Africa Test, rain
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2016 (23:48 IST)

न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के चौथा दिन का खेल धुला

Cricket News
डरबन। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अधिकतर खेल के बारिश से धुलने के बाद सोमवार को चौथे दिन भी बारिश और मैदान के गीले रहने के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
मैच में अब सिर्फ एक दिन का खेल बाकी है और मैच का ड्रॉ होना लगभग तय हो गया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन जब अपने दो विकेट मात्र 15 रन पर खो दिए थे तो उसके बाद से चौथे दिन तक खेल संभव नहीं हो पाया।
 
चौथे दिन भी खराब मौसम और गीली आउटफील्ड के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे पहले तीसरे दिन भी यही हाल रहा था और मैदान गीला होने के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी। मेहमान टीम के कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर दो-दो रन बनाकर नाबाद हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुड़गांव में होगी महिला क्रिकेट लीग