गुड़गांव में होगी महिला क्रिकेट लीग
गुड़गांव। हरियाणा के गुड़गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी परियोजना 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ' अभियान के तहत 23 से 28 अगस्त के बीच पेशेवर महिला आमंत्रण टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
गीएसीएल एंड अभियान ट्रैकर्स द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में छ: टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें खेलने के लिए देश के सभी क्षेत्रों से महिला खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। इन टीमों में डीएस ग्रुप फ्लेमिंग विंग्स, गीएसीएल ब्लू वेव्स, वाघ बकरी, पिच सेमशर्स, बीके गुप्ता मेमोरियल पावर बेशर्स और बंगाल ईगल आइज़ शामिल हैं।
टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन तीन मैच आयोजित कराए जाएंगे जो सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेंगे। पूरे सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 15 लीग मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 28 अगस्त को तेरी ग्राम, गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट को 2013 में भी आयोजित किया गया था, लेकिन मीडिया उदासी के कारण यह ज्यादा चर्चित नहीं हो पाया था। उस समय 72 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और इस बार भी 72 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। (वार्ता)