रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand cricket team confident of hosting 4 countries this year due to Corona
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (16:21 IST)

कोरोना के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इस साल 4 देशों की मेजबानी का भरोसा

कोरोना के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इस साल 4 देशों की मेजबानी का भरोसा - New Zealand cricket team confident of hosting 4 countries this year due to Corona
ऑकलैंड। कोरोनावायरस के कारण अधिकांश क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने के बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट को इस साल के अंत तक वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ सीरीज की मेजबानी का भरोसा है। 
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें इन सीरीज को जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कराने का भरोसा है, जैसा हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोनावायरस के बाद वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान इस्तेमाल किया था। 
 
व्हाइट ने कहा, 'हम शानदार प्रगति कर रहे हैं। मैं वेस्टइंडीज से फोन पर बात कर रहा था, उन्होंने पुष्टि कर दी है तथा पाकिस्तान ने भी पुष्टि की है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का रवैया भी सकारात्मक है। मेरे ख्याल से यह सीरीज तय है। हम एक या दो सप्ताह रुकेंगे और सरकारी एजेंसियों के साथ आइसोलेशन पर चर्चा करेंगे। यह लोग काफी समर्थन कर रहे हैं।' 
 
मौजूदा भविष्य दौरा कार्यक्रमों के अनुसार न्यूजीलैंड को विंडीज तथा पाकिस्तान के साथ टेस्ट और टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है जबकि बांग्लादेश का साथ वनडे और टी-20 तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ भी संक्षिप्त सीरीज खेलनी है। इन दौरों में हालांकि कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। महिला विश्व कप 2022 के लिए स्थगित किए जाने से न्यूजीलैंड के पास अतिरिक्त विंडो भी बन गई है। 
 
महिला एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन अगले साल छह फरवरी से सात मार्च तक न्यूजीलैंड में होना था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गत शुक्रवार को इसे 2022 तक स्थगित करने का फैसला किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी उसी आक्रामकता से खेलते हैं : सांगवान