रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ross Taylor ने रचा इतिहास, बने 100 मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (19:03 IST)

Ross Taylor ने रचा इतिहास, बने 100 मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

Ross Taylor | Ross Taylor ने रचा इतिहास, बने 100 मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी
माउंट मोंगानुई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross taylor) रविवार को भारत के खिलाफ पांचवां टी-20 मैच (T20 matches) के दौरान 100वां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच (100th International T20 Match) खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए।

टेलर इसके साथ ही न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। टेलर के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारत के रोहित शर्मा इस सूची में शामिल हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं।

मलिक ने पाकिस्तान के लिए 113 और रोहित ने भारत के लिए अब तक 108 टी-20 मैच खेले हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। रॉस टेलर ने मैदान में उतरने के साथ ही यह मुकाम हासिल कर लिया।

35 साल के रॉस टेलर ने 22 दिसंबर 2006 को वेलिंगटन में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। वे इस मैच से पहले 99 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 26.14 की औसत से 1856 रन बना चुके हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
फेडरर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के मिशन पर नोवाक जोकोविच