शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. न्यूजीलैंड के लियो कार्टर ने 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, यह कारनामा करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज
Written By
Last Updated : रविवार, 5 जनवरी 2020 (17:23 IST)

न्यूजीलैंड के लियो कार्टर 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज

batsman Leo Carter | न्यूजीलैंड के लियो कार्टर ने 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, यह कारनामा करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज
क्राइस्ट चर्च। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर ने रविवार को इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिखवा लिया, वे भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री और युवराज सिंह की तरह एक ओवर में 6 छक्के जमाने वाले दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन गए हैं।

कार्टर ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में नार्दर्न नाइट के खिलाफ अपनी टीम कैंटरबरी किंग्स की जीत के दौरान हासिल की।

25 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बाएं हाथ के स्पिनर एंटन देवसिच के ओवर में 6 बार गेंद छक्के के लिए भेजी। इतना ही नहीं वे महज 29 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे उनकी टीम ने 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की।

कार्टर इस तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर सभी प्रारूपों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन गए। यह उपलब्धि हासिल कर वे गैरी सोबर्स, शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज, वारेस्टरशर के रॉस वाइटले और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई की सूची में शामिल हो गए।

कार्टर टी-20 क्रिकेट में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। टी-20 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य बल्लेबाज भारत के युवराज (2007), वाइटले (2017) और जजई (2018) हैं।
ये भी पढ़ें
India Vs Sri Lanka Live : विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, गुवाहाटी में बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी