बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. वैगनर के 5 विकेट से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में हराया, 1-0 की अजेय बढ़त बनाई
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2019 (12:17 IST)

वैगनर के 5 विकेट से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में हराया, 1-0 की अजेय बढ़त बनाई

Neil Wagner's great performance | वैगनर के 5 विकेट से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में हराया, 1-0 की अजेय बढ़त बनाई
माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड)। तेज गेंदबाज नील वैगनर के 5 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन इंग्लैंड को पारी और 65 रन से हरा दिया। इस जीत से न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है, साथ ही यह भी तय हो गया है कि टीम घरेलू सरजमीं पर लगातार 7वीं श्रृंखला में अजेय रहेगी।
 
अंतिम सत्र में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 2 विकेट की दरकार थी। सैम कुरेन (नाबाद 29) और जोफ्रा आर्चर (30) ने 9वें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर इंग्लैंड की ड्रॉ की उम्मीद बांधी। वैगनर ने हालांकि लगातार गेंदों पर आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को आउट करके इंग्लैंड को 197 रन पर समेटकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की।
 
इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 615 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 3 विकेट पर 55 रन से की। टीम को पारी की हार से बचने के लिए इस समय 207 रन की दरकार थी।
 
इंग्लैंड की टीम ड्रॉ के इरादे से उतरी। टीम ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए दिन के शुरुआती 41 ओवर में कप्तान जो रूट (11) का विकेट गंवाकर सिर्फ 66 रन जोड़े। लंच के बाद बेन स्टोक्स (28) का धैर्य जवाब दे गया और वे टिम साउथी की बाहर जाती गेंद को विकेटों पर खेल गए।
 
वैगनर ने इसके बाद जो डेनली (35), ओली पोप (6) और जोस बटलर (0) को पैवेलियन भेजा जिससे इंग्लैंड ने 17 रन पर 4 विकेट गंवाए। वैगनर ने 44 रन देकर 5 जबकि सेंटनर ने 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड को हालांकि झटका लगा, जब ट्रेंट बोल्ट सुबह सिर्फ 1 ओवर फेंकने के बाद पसली में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए और फिर दोबारा खेलने नहीं आए।
ये भी पढ़ें
डेविस कप क्वालीफायर्स में क्रोएशिया से हो सकती है भारत की भिड़ंत