• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Navdeep Saini takes one wicket after getting selected for West indies tour
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जून 2023 (19:10 IST)

इंडीज दौरे पर सिलेक्ट हुए नवदीप सैनी ने काउंटी की पहली गेंद पर ही लिया विकेट (Video)

इंडीज दौरे पर सिलेक्ट हुए नवदीप सैनी ने काउंटी की पहली गेंद पर ही लिया विकेट (Video) - Navdeep Saini takes one wicket after getting selected for West indies tour
भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले नवदीप सैनी जुलाई महीने में अपनी इंग्लिश काउंटी टीम वॉर्सेस्टरशर के लिए तीन मैचों में नहीं खेलेंगे क्योंकि यह वेस्टइंडीज में टेस्ट श्रृंखला की तारीखों से टकरा रहा है।वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए सैनी ने चार मैचों के लिये वोर्सेस्टरशर के साथ करार किया था लेकिन वह तीन मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि वेस्टइंडीज दौरा उसी समय होना है।सैनी ने काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन दो में डर्बीशर के खिलाफ पहली गेंद पर ही विकेट चटकाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।


भारत 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा जबकि दूसरा और अंतिम मैच 20 से 24 जुलाई तक जमैका में होगा।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ काउंटी क्रिकेट में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए हमेशा एक शर्त होती है कि राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर काउंटी टीम को उसे रिलीज करना पड़ता  है। ऐसे में वॉर्सेस्टरशर उस समय के दौरान सैनी की सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएगा।’’

वॉर्सेस्टरशर ने शुक्रवार को ही सैनी के साथ करार की घोषणा करते हुए कहा था कि वह जुलाई के आखिर तक टीम के साथ रहेंगे और वह उनके दूसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे।तीस साल के सैनी रविवार को डर्बीशर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वॉर्सेस्टरशर के प्रतिनिधित्व के लिए तैयार हैं।क्लब से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ वॉर्सेस्टरशर ने जुलाई के अंत तक चार मैचों के लिए ‘एलवी इंश्योरेंस काउंटी चैम्पियनशिप’ में अपने दूसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ करार किया है।’’

भारतीय टीम में वापसी के बाद सैनी वॉर्सेस्टरशर के लिए 10 से 13 जुलाई तक यॉर्कशर , 19 से 22 जुलाई तक लीसेस्टरशर और 26 से 29 जुलाई तक ग्लॉस्टरशर के खिलाफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूप (दो टेस्ट, आठ एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय) में खेल चुके सैनी ने पिछले सत्र में संक्षिप्त समय के लिए केंट का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने तब चैम्पियनशिप के दो मैचों में 11 विकेट लिये थे।

क्लब से जारी बयान में सैनी ने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि कपिल देव, जहीर खान और रविचंद्रन अश्विन जैसे भारतीय खिलाड़ी पहले वॉर्सेस्टरशर के लिए खेल चुके हैं और सफलता हासिल की है।’’उन्होंने प्रथम श्रेणी में 60 मैचों में 174 विकेट लिये हैं।
ये भी पढ़ें
SAFF Championship में कुवैत के खिलाफ क्लीनशीट रखना मुश्किल पड़ सकता है भारत को