रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Navdeep Saini to be the fifth player to play county etches contract with Kent
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (17:30 IST)

काउंटी में बढ़ रही है भारतीय क्रिकेटर्स की दिलचस्पी, सैनी होंगें पांचवे खिलाड़ी

काउंटी में बढ़ रही है भारतीय क्रिकेटर्स की दिलचस्पी, सैनी होंगें पांचवे खिलाड़ी - Navdeep Saini to be the fifth player to play county etches contract with Kent
केंट: भारतीय ​तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने भी केंट के साथ करार किया है। ऐसे में वह काउंटी क्रिकेट में करार करने वाले इस साल पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले और आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे सैनी ने ​भारत के लिए पिछली बार 12 महीने पहले श्रीलंका दौरे पर मैच खेला था। सैनी को इंग्लैंड में तीन काउंटी चैंपियनशिप मैच और पांच रॉयल लंदन कप मैच खेलने हैं।

सैनी से पहले इस साल चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), वॉशिंगटन सुंदर (लंकाशायर), क्रुणाल पंड्या (वारविकशायर) और उमेश यादव (मिडिलसेक्स) ने काउंटी में करार किए थे।

भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इंग्लिश काउंटी टीम केंट के लिये मौजूदा सत्र में आठ मैच खेलेंगे।सैनी इस काउंटी के लिये खेलने वाले राहुल द्रविड़ के बाद भारत के दूसरे टेस्ट क्रिकेटर होंगे। वह 96 नंबर की शर्ट पहनेंगे।

केंट काउंटी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा ,‘‘ केंट क्रिकेट को तीन काउंटी चैम्पियनशिप मैचों और पांच रॉयल लंदन कप मैचों के लिये भारत के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ करार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है ।’’
 
 
 

सैनी भारत के लिये तीनों प्रारूप खेल चुके हैं। उन्होंने अगस्त 2019 में पदार्पण किया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने की शुरूआत में बर्मिंघम टेस्ट से पहले वह भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के जौर पर थे।सैनी ने कहा, "यह काउंटी क्रिकेट खेलने का अच्छा मौक़ा है और मैं केंट के लिए अपना सबकुछ देने के लिए तैयार रहूंगा।"

सैनी वारविकशायर के ख़िलाफ़ अगले सप्ताह पदार्पण कर सकते हैं और वह न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी के साथ खेलेंगे जो 2018 के बाद दोबारा केंट में लौटे हैं। जॉर्ज लिंडे पर भी केंट की निगाहें थी लेकिन काउंटी में टीमें प्लेयिंग इलेवन में केवल दो विदेशी खिलाड़ियों को जगह दे सकती हैं।

केंट के लिए यह सीज़न ख़राब फ़िटनेस, फ़ॉर्म और सपाट पिचों के ​कारण अच्छा नहीं रहा है। इस सप्ताह नॉर्थप्टनशायर के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद वह इस सीज़न 10 टीमों के डिवीजन वन में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं और पांच मैच अभी बाक़ी हैं।

रॉयल लंदन कप द हंड्रेड के साथ ही चलेगा और ईसीबी के लिए यह परेशानी की बात है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेता है। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशों में होने वाली छोटे प्रारूप की लीगों में भाग लेने की अनुमति नहीं देता है लेकिन कई भारतीय खिलाड़ी काउंटी में 50 ओवर के टूर्नामेंट में शामिल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
जल्द होने वाला है क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान मुकाबला