गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia drubs England in the women Ashes by eighty Nine runs
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जून 2023 (18:25 IST)

महिला एशेज में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पिलाया पानी, 89 रनों से जीता मैच

महिला एशेज में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पिलाया पानी, 89 रनों से जीता मैच - Australia drubs England in the women Ashes by eighty Nine runs
एशेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार के बाद इंग्लैंड को एशेज की महिला क्रिकेट टीम को भी ऑस्ट्रेलिया से झटका लगा है।  ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से उन्हें 89 रनों से हार मिली है।  इस जीत में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डेनर ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  उन्होंने इस टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 66 रन देकर 8 विकेट चटकाए। इंग्लैंड को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 269 रनों की ज़रूरत थी लेकिन Ashley ने उन्हें उनके लक्ष्य से बिलकुल दूर रखे रखा। इंग्लैंड की  Danni Wyatt  56 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहीं, लेकिन उन्हें टीम से कम सहयोग मिला और गार्डेनर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। 2015 के बाद यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली टेस्ट जीत थी।

बेथ मूनी (85) और एलीसा हीली (50) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद एशले गार्डनर (66/8) की नायाब गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र महिला टेस्ट में सोमवार को इंग्लैंड पर 89 रन की दमदार जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 268 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड मैच के पांचवें दिन 178 रन पर ऑलआउट हो गयी।

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 116/5 से की और गार्डनर ने बचे हुए पांचों विकेट पहले सत्र में चटकाकर मेज़बान टीम की पारी समाप्त की। पहली पारी में चार विकेट लेने वाली गार्डनर ने दूसरी पारी में 66 रन देकर कुल आठ विकेट हासिल किये जो महिला टेस्ट क्रिकेट की एक पारी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।इंग्लैंड के लिये डैनियल वायट ने 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। वायट ने 88 गेंद की पारी में पांच चौके जमाये।
इससे पूर्व, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऐनाबेल सदरलैंड (137) के शतक और एलीसे पेरी की 99 रन की पारी की मदद से 473 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिये टैमी ब्यूमोंट (208) ने दोहरा शतक जड़ा लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 10 रन की बढ़त लेने से नहीं रोक सकीं।

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ महिला एशेज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। महिला एशेज़ के विजेता का फैसला करने के लिये टेस्ट के साथ-साथ दौरे पर होने वाली एकदिवसीय और टी20 शृंखलाओं को भी आधार बनाया जाता है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अब एक जुलाई को पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
ये भी पढ़ें
इंडीज दौरे पर सिलेक्ट हुए नवदीप सैनी ने काउंटी की पहली गेंद पर ही लिया विकेट (Video)