मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Navdeep Saini scalps Will Pulvoski wicket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (15:43 IST)

सिडनी में पहला टेस्ट खेल रहे गेंदबाज ने लिया पहला टेस्ट खेल रहे बल्लेबाज का विकेट

सिडनी में पहला टेस्ट खेल रहे गेंदबाज ने लिया पहला टेस्ट खेल रहे बल्लेबाज का विकेट - Navdeep Saini scalps Will Pulvoski wicket
सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। भारत की ओर से नवदीप सैनी ने और ऑस्ट्रेलिया की ओर से विल पुकोवस्की ने अपना पहला टेस्ट खेला।
 
चोटिल गेंदबाज उमेश यादव की जगह टेस्ट पदार्पण करने वाले नवदीप सैनी भारत के 299वें खिलाड़ी बन गए।भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सैनी को टेस्ट कैप प्रदान की। 
 
दूसरी तरफ विल पुकोस्की टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 460वें टेस्ट क्रिकेटर बने हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हैड की जगह पर आए और सलामी बल्लेबाजी करने उतरे
 
दोनों ही खिलाड़ियों के लिए यह मैच यादगार रहा क्योंकि दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विल पुकोस्की ने शानदार बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़कर 62 रन बनाए। नवदीप सैनी का भी दिन अच्छा गया। सैनी ने 7 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट चटकाया। 
 
दिलचस्प बात यह है कि नवदीप सैनी ने अपने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की को आउट किया। इस हिसाब से सैनी विल पर बीस रहे। क्योंकि विल तो आउट हो चुके हैं पर सैनी को कल भी गेंदबाजी करनी है।
 
भारत के लिए यह छठा मौका है जब उसके पदार्पण करने वाले खिलाड़ी ने विपक्षी टीम के पदार्पण करने वाले खिलाड़ी को आउट किया है।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
2021 की शुरुआत भारत ने की लचर फील्डिंग से, छोड़ा कैच और रन आउट