मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nathan Ellis gets a Punjab Kings Contract for IPL 2021
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 अगस्त 2021 (13:59 IST)

प्रीति को पसंद आ गया यह कंगारू गेंदबाज जिसने डेब्यू टी-20 में ली हैट्रिक (वीडियो)

प्रीति को पसंद आ गया यह कंगारू गेंदबाज जिसने डेब्यू टी-20 में ली हैट्रिक (वीडियो) - Nathan Ellis gets a Punjab Kings Contract for IPL 2021
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को टी20 विश्व कप के लिये राष्ट्रीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी चुने जाने के बाद संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण से पहले आईपीएल अनुबंध मिला है।
 
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘एलिस से आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजी आगामी टूर्नामेंट के लिये अनुबंध करना चाहती थी लेकिन उन्होंने गुरूवार की रात को एक टीम के साथ करार किया है जिसका नाम अभी पता नहीं है। ’’
 
सूत्रों की मानें तो उनको जाए रिचर्डसन या फिर रिले मैरिडिथ की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पंजाब किंग्स ने जाए रिचर्डसन को करीब 15 करोड़ और रिले मैरिडिथ को 8 करोड़ में  खरीदा था और यह दोनों ही खिलाड़ी अब तक बेअसर साबित हुए हैं।
 
हालांकि पंजाब किंग्स ने इनके प्रदर्शन के आधार पर इन दोनों खिलाड़ियों से कन्नी नहीं काटी है। दोनो ही खिलाड़ी आईपीएल 2021 में खेलने के लिए असमर्थ है।
 
पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा कि जाए और रिले फिटनेस के कारण आईपीएल 2021 के शेष बचे मैचों का हिस्सा नहीं होगे। यह जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रेस कॉन्फ्रेस से मिली। एलिस इनमें से एक खिलाड़ी की जगह लेंगे दूसरे खिलाड़ी का नाम भी जल्द ही घोषित हो जाएगा।

टीम ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ पंजाब किंग्स ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को टीम में शामिल किया है। वह वीवो इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी सत्र में टीम का हिस्सा होंगे । अपना पृथकवास पूरा करने के बाद वह जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे।’’
 
गुरूवार को ही 26 साल के एलिस को आईपीएल के बाद आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलिया के तीन रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया था।
 
एलिस ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में हैट्रिक ली थी, इससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गये थे।ऐलिस ने महमदुल्ला, मेंहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान को तीसरे टी-20 की आखिरी तीन गेंदो पर आउट किया था। उन्होंने 34 रन देकर तीन विकेट लिये थे।
 
इस कारण टीम में ढेरों तेज गेंदबाज होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उनको रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टी-20 विश्वकप में रखा। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने, उनसे पहले ब्रेट ली और एशटन एगर ऐसा कर चुके हैं।
दिलचस्प बात यह है कि वह जनवरी में आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में बिक नहीं सके थे। नाथन एलिस ने 33 मुकाबले खेले हैं और 38 विकेट लिए हैं।उन्होंने इस साल बिग बैश लीग में 14 मैचों में 20 विकेट लिये थे।
 
आईपीएल का उनका अनुबंध क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मंजूरी पर निर्भर करता है जिसकी स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें
डेब्यू से पहले टूट चुके थे सिराज, खिलाड़ियों को सताता था डर 'कुछ गलत ना कर लें', इस किताब में हुआ खुलासा