गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MS Dhoni Mahendra Singh Dhoni social media viral video RP Singh Piyush Chawla
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (16:59 IST)

MS Dhoni का चावला और आर पी सिंह को गोलगप्पे खिलाने वाला वीडियो हुआ वायरल

World Cup
नई दिल्ली। पिछले साल विश्व कप के बाद से क्रिकेट से दूर होने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया के चहेते बने हुए हैं और हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों आर पी सिंह और पीयूष चावला को गोलगप्पे खिला रहे हैं। 
 
इंटरनेट पर आए इस वीडियो में धोनी किसी कार्यक्रम में खुद पानी पुरी भरकर अपने साथियों को परोस रहे हैं। यह किस कार्यक्रम की तस्वीर है, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन धोनी के एक फैनपेज पर कहा जा रहा है कि यह तस्वीर मालदीव की है। ट्वीट में कहा गया, ‘सीधे मालदीव से जहां हमारे रॉकस्टार को पानीपुरी बनाते देखा गया। हमारी मनपसंद चाट अब और भी जायकेदार हो गई।’ 
धोनी ने आखिरी बार जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था। उसके बाद से उनके भविष्य को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही है। इससे पहले धोनी का बीच पर वालीबाल खेलते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। 
दो बार के विश्व कप विजेता धोनी का नाम बीसीसीआई के इस वर्ष के अनुबंधित खिलाड़ियों में नहीं है। वह हालांकि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। 

फोटो और वीडियो साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
BBL: मेलबोर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर्स को 28 रन से हराया, लार्किन और स्टोइनिस के अर्धशतक