रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Shami’s ex wife Hasin Jahan serious allegations after he met his daughter
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (11:03 IST)

मोहम्मद शमी के अपनी बेटी से मिलने के बाद हसीन जहां ने एक बार फिर लगाए गंभीर आरोप

मोहम्मद शमी के अपनी बेटी से मिलने के बाद हसीन जहां ने एक बार फिर लगाए गंभीर आरोप - Mohammed Shami’s ex wife Hasin Jahan serious allegations after he met his daughter
Mohammed Shami Hasin Jahan : मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से चोंट की वजह से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, विश्व कप के बाद, फरवरी में उनके घुटने की सर्जरी हुई और वर्तमान में वह एनसीए में रिकवर हो रहे हैं और जहां वे कड़ी मेहनत कर टीम में वापसी की राह पर हैं, वहीँ उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने एक बार फिर आरोपों से घेर लिया है।

आप सभी इस बात से वाकिफ हैं कि शमी की पत्नी और बेटी उनसे अलग रहती हैं और पहले भी कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं, हालही में मोहम्मद शमी अपनी बेटी से मिले थे और उन्होंने इसका वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जो लोगों को बेहद पसंद आया, वीडियो को महज एक घंटे में 1.60 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिले।

शमी ने लिखा “जब मैंने उसे लंबे समय के बाद फिर से देखा तो समय थम सा गया. मैं तुमसे शब्दों से ज़्यादा प्यार करता हूं, बेबो.”
लेकिन इसके 2 दिन बाद ही हसीन जहां ने एक बार फिर मोहम्मद शमी पर आरोप लगाए और कहा मेरी बेटी जिस काम के लिए उनसे मिलने गई थी वो उन्होंने नहीं किए। 
 
आनंदबाजार डॉट कॉम के अनुसार हसीन जहां ने कहा, “यह सिर्फ़ दिखावे के लिए है. मेरी बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है. नए पासपोर्ट के लिए शमी के साइन ज़रूरी हैं. इसलिए वह अपने पिता से मिलने गई थी लेकिन शमी ने उसपर साइन नहीं किए. वह अपनी बेटी के साथ शॉपिंग मॉल गए थे. जिस कंपनी के लिए शमी विज्ञापन करते हैं. वह मेरी बेटी को वही लेकर गए थे. शमी को वहां से कुछ भी खरीदने पर पैसे नहीं देने पड़ते हैं.”
 
उन्होंने आगे कहा,” मेरी बेटी ने उस दुकान से जूते और कपड़े खरीदे. मेरी बेटी को गिटार और कैमरा भी चाहिए था, लेकिन उसने उसे वह सामान नहीं खरीदवाया. शमी कभी मेरी बेटी के बारे में नहीं पूछते हैं. शमी सिर्फ अपने में ही बिजी रहते हैं. वह एक महीने पहले भी उससे मिले थे. लेकिन तब उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया. मुझे लगता है कि अब पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड कर दिया.”
 

 
कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी 
शमी नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है, वे शमी नियमित रूप से एनसीए और अल्मोडा में अपने फार्महाउस में अपने प्रैक्टिस सेशन के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। हालही में कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें घुटनों में एक और चोंट लगी है जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया में नवंबर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। यह रिपोर्ट पढ़ उन्हें गुस्सा आया और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन खबरों का खंडन करते उन्हें लताड़ लगाई। 

ये भी पढ़ें
विनेश फोगाट को लेकर मैरीकॉम का बड़ा बयान, कहा वजन का प्रबंधन करना एथलीट की जिम्मेदारी