• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami Slams reports claiming of fresh injury, border gavaskar trophy australia tour
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (18:01 IST)

फेक न्यूज फैलाने पर भड़के मोहम्मद शमी, सरेआम लताड़ा, फैंस से की अपील

फेक न्यूज फैलाने पर भड़के मोहम्मद शमी, सरेआम लताड़ा, फैंस से की अपील - Mohammad Shami Slams reports claiming of fresh injury, border gavaskar trophy australia tour
Mohammed Shami : जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से फैंस मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ मीडिया हाउस फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं । मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन टखने में चोंट लगने के कारण वे वापस भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए, फरवरी में उनकी सर्जरी हुई और फिर वे रिकवरी मोड पर चले गए जिसकी वजह से आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप से भी उन्हें बाहर होना पड़ा।

पिछले कुछ महीनों से, शमी लगातार अभ्यास करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे और उनमें देखा जा सकता है कि उनकी चोंट पहले से काफी बेहतर है और जिस तरह से वे मेहनत कर रहे हैं, उन्हें टीम में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा लेकिन हालही कुछ मीडिया हाउस ने यह खबर छापी कि शमी को फिर कोई चोंट लगी है जिसकी वजह से उनकी वापसी में देरी हो जाएगी और वे नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी भाग नहीं ले पाएंगे।

रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि शमी के घुटनों में एक ताजा चोंट है जिसे ठीक होने में समय लग सकता है।  
 
शमी ने जब यह खबरें पढ़ी तो उन्हें गुस्सा आया और फिर उन्होंने अपने X (पूर्व Twitter) अकाउंट पर उन सभी रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट्स लेकर एक कोलाज बनाया और पोस्ट कर उनका खंडन किया। 
 
मोहम्मद शमी ने कहा कि लोगों को ऐसी खबरों पर तब तक विश्वास नहीं करना चाहिए जब एक यह खबर उनसे या BCCI से ना आए। 
 
उन्होंने लिखा "इस प्रकार की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।  न तो बीसीसीआई और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं।' मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे अनौपचारिक स्रोतों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान देना बंद करें।' कृपया ऐसी फर्जी, फर्जी, फर्जी खबरें न फैलाएं। खासकर मेरे बयान के बिना"

 
शमी 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की श्रृंखला जीत का एक अभिन्न हिस्सा थे। 2014 के बाद से शमी ने ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैच मे 32 की औसत से 31 विकेट लिए हैं।


लंबे समय बाद अपनी बेटी से मिलकर मोहम्मद शमी भावुक हुए थे, उन्होंने वीडियो भी शेयर किया जो फैंस को बेहद पसंद आया।