• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Can’t afford to make mistakes against Australia says Smriti Mandhana wome's t20 world cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (12:10 IST)

भारत की उपकप्तान स्मृति ने कहा, इस टीम के खिलाफ गलती करना पड़ता है भारी

भारत की उपकप्तान स्मृति ने कहा, इस टीम के खिलाफ गलती करना पड़ता है भारी - Can’t afford to make mistakes against Australia says Smriti Mandhana wome's t20 world cup
Women's T20 World Cup : भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महिला टी20 विश्व कप से एक दिन पहले कहा कि आस्ट्रेलिया को हराने का कोई शॉर्टकट नहीं है और 6 बार की चैम्पियन टीम पर जीत दर्ज करने के लिए हर टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।
 
आस्ट्रेलिया पिछले तीनों बार टी20 विश्व कप जीत चुकी है। डेढ साल पहले फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद पूर्व कप्तान मेग लानिंग (Meg Lanning) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था जिसके बाद एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने कमान संभाली।


 
मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को ग्रुप ए के पहले मैच से पूर्व कहा ,‘‘ विश्व कप का हर मैच अहम है और सभी में 100 फीसदी देना होगा । न्यूजीलैंड और श्रीलंका मजबूत टीमें हैं लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ गलती की गुंजाइश नहीं है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। वह बेहतरीन टीम है और उसे हराना बड़ी चुनौती है।’’
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हमेशा जज्बात से भरा होता है। दोनों टीमों की टक्कर छह अक्टूबर को होनी है।
 
मंधाना ने कहा ,‘‘ भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता में दोनों टीमों के समर्थकों के जज्बात जुड़े होते हैं। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी एक दूसरे से बात नहीं करते लेकिन दोनों देशों में उमड़ते जज्बात इसे इतना रोमांचक बना देते हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिए विश्व कप का हर मैच अहम है और हम सभी में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। यहां की गर्मी में दिन के मैच चुनौतीपूर्ण होंगे लेकिन देश के लिये खेलते समय कोई बहाना नहीं। पक्की तैयारी के साथ उतरना होगा।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद तीनों प्रारूप के लिए हो सकता है अलग अलग कप्तान