शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Siraj opens Restaurant Joharfa in Hyderabad City
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (15:55 IST)

DSP से होटल के मालिक बने गेंदबाज मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में रेस्तरां खोला

Mohammed Siraj IND vs SA
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद शहर में अपना पहला रेस्तरां जोहारफा खोला है जिसमें मुगलई, पारसी, अरबी और चीनी व्यंजन परोसे जायेंगे।सिराज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ जोहारफा मेरे दिल के काफी करीब है। हैदराबाद शहर ने मुझे पहचान दी और अब इस रेस्तरां के जरिये मैं शहर को कुछ लौटाना चाहता हूं। यहां लोगों को घर जैसा खाना परोसा जायेगा।’’इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और जहीर खान भी रेस्तरां खोल चुके हैं।

हैदराबाद के इस 30 साल के गेंदबाज ने अपने 37 टेस्ट के करियर में 102 विकेट लिए है जिसमें से 83 विकेट दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेले गये 23 टेस्ट मैचों में आए हैं।

भारत में उनके नाम 13 मैचों में 192.2 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 19 विकेट है। यह आंकड़े बताते है कि सिराज उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे गेंदबाजों इतने कारगर नहीं है।

सिराज भारत में इनमें से चार मैचों में एक भी विकेट लेने में विफल रहे है उनमें से दो मैचों में उन्हें क्रमश 10 और 6 ओवर ही गेंदबाजी करने के लिए मिले। ये मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल इंदौर और दिल्ली में खेले गए थे।
ये भी पढ़ें
चिंता में BCB, BCCI ने अभी तक नहीं लगाई भारत के बांग्लादेश दौरे पर मुहर