गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh Cricket Board waiting for Board of cricket control of india nod
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (16:45 IST)

चिंता में BCB, BCCI ने अभी तक नहीं लगाई भारत के बांग्लादेश दौरे पर मुहर

भारत का बांग्लादेश दौरा अभी निश्चित नहीं

Bangladesh Cricket Board
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा है कि बीसीसीआई ने अब तक भारत के बांग्लादेश दौरे की पुष्टि नहीं की है, जो अगस्त में होना है। उनके अनुसार बीसीसीआई इस दौरे पर फैसला भारतीय सरकार से चर्चा के बाद लेगा।अमिनुल ने ढाका में बीसीबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की छह घंटे लंबी बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में कहा, ''मैंने बीसीसीआई से बात की है और चर्चाएं सकारात्मक रही हैं। हम आशावान हैं। यह सीरीज (अगले महीने) निर्धारित है लेकिन वे (भारत) अपने सरकार के कुछ निर्णयों का इंतजार कर रहे हैं।''

उन्होंने बताया कि अगर भारत अगस्त में नहीं आ पाता है, तो वे अगली उपलब्ध विंडो में बांग्लादेश का दौरा करेंगे। बीसीसीआई ने बीसीबी को ऐसा वादा किया है। हालांकि इस दौरे को लेकर अनिश्चितता क्यों बनी है, इसका कोई कारण नहीं बताया गया।अमिनुल ने कहा, ''बातचीत चल रही है। अगर किसी कारणवश वे अगस्त में नहीं आ पाते हैं, तो वे अगली उपलब्ध विंडो में यहां आएंगे। हालांकि हम इसी विंडो में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। मैं इसके अलावा ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, सिवाय इसके कि वे बहुत पेशेवर और सहयोगी हैं।''अप्रैल में बीसीबी ने भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम घोषित किया था। इसमें उन्हें तीन वनडे और तीन टी20 खेलने थे। ये मैच मीरपुर और चटगांव में खेले जाने थे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
भारत को शीर्ष पांच खेल देशों में शामिल करने के लिये कैबिनेट ने खेलो भारत नीति को मंजूरी दी