शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami refered to Sports Orthopedics
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (21:38 IST)

शमी ने टखने के लिए मुंबई में ली ‘स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक’ की सलाह

shami
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टखने में परेशानी हो रही है जिसके उपचार की जरूरत है और भारतीय टीम प्रबंधन उम्मीद लगाये है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए समय पर फिट हो जायेंगे।

 बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की विज्ञप्ति में शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है लेकिन इसमें उनके नाम के साथ ‘स्टार’ का निशान लगा हुआ है कि वह इस समय उपचार करा रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी।हालांकि उनकी चोट की गंभीरता या प्रकार पर कोई सूचना नहीं दी गयी है कि यह उन्हें मैदान पर लगी या यह फिटनेस संबंधित है।

 लेकिन पता चला है कि शमी टखने की समस्या के उपचार के लिए मुंबई में ‘स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक’ से सलाह ले रहे थे।इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘यह मैदान पर लगी चोट नहीं है। उनके टखने में कुछ समस्या हो रही है। शमी डॉक्टरों की सलाह के लिए मुंबई आये। वह रिहैबिलिटेशन और इसके उपचार के लिए एनसीए भी जायेंगे। ’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर शमी के ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ के लिए समय पर ठीक होने की संभावना नहीं होती तो राष्ट्रीय चयनकर्ता उन्हें नहीं चुनते। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
3-1 से T20I सीरीज पर कब्जा, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया