शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Sweepson, Jackson Bird
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 अगस्त 2017 (20:55 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश दौरे के लिए बर्ड, स्वेपसन को बुलाया

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश दौरे के लिए बर्ड, स्वेपसन को बुलाया - Mitchell Sweepson, Jackson Bird
सिडनी। तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड और क्वींसलैंड के लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को बांग्‍लादेश के टेस्ट दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो चोटिल खिलाड़ियों की जगह शामिल किया गया है।   
       
पीठ में समस्या के कारण बाहर हुए जेम्स पैटिनसन की जगह बर्ड को जबकि मिशेल स्टार्क की जगह स्वेपसन को टीम में जगह दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पैटिनसन को फ्रैक्चर नहीं हुआ है, लेकिन एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। 
       
इस वर्ष के शुरू में भारत दौरे के लिए चुने गए गैर अनुभवी स्वेपसन को तेज गेंदबाज स्टार्क के स्थान पर लिया गया है जो बांग्‍लादेश की स्पिन पिचों पर बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हालांकि भारत दौरे पर स्वेपसन को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। स्वेपसन टीम में तीसरे स्पिनर हैं। उनके अलावा नाथन लियोन और एश्टन एगर भी शामिल हैं।
        
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने जून में दो टेस्टों के इस दौरे के लिए अपनी टीम चुन ली थी और चयनकर्ताओं को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया ए के गत माह दक्षिण अफ्रीकी दौरे में वह प्रदर्शन के आधार पर स्टार्क की जगह तेज गेंदबाजी विकल्प को चुनेंगे, लेकिन भुगतान विवाद के चलते यह दौरा रद्द हो गया था। 
       
ऑस्ट्रेलिया और बांग्‍लादेश के बीच पहला टेस्ट ढाका में 27 से 31 अगस्त और चटगांव में चार से आठ सितंबर को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। टीम की कप्तानी स्टीवन स्मिथ करेंगे। 
 
टीम इस प्रकार है : 
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, जैकसन बर्ड, हिल्टन कार्टराइट, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथल लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिनसन, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड। 
(वार्ता)