• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell starc available himself for Pink Ball test
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (18:05 IST)

गुलाबी गेंद से 7 मैचों में 42 विकेट लेने वाले स्टार्क पहले टेस्ट में शामिल

गुलाबी गेंद से 7 मैचों में 42 विकेट लेने वाले स्टार्क पहले टेस्ट में शामिल - Mitchell starc available himself for Pink Ball test
सिडनी:ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ 17 दिसम्बर से एडिलेड में गुलाबी गेंद से होने वाले पहले दिन रात्रि टेस्ट में उतरने के लिए तैयार हो गए हैं।यह भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि वह गुलाबी गेंद से अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटका चुके हैं।
 
स्टार्क ने इस बारे में ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को सूचित कर दिया है। स्टार्क का गुलाबी गेंद से अब तक खेले गए 7 टेस्ट मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है जिसमें उन्होंने 42 विकेट लिए हैं।
 
स्टार्क पारिवारिक कारणों से भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के बाद टीम से हट गए थे और उस समय उन्होंने वापसी के लिए कोई तारीख नहीं बतायी थी। स्टार्क ने टीम प्रबंधन को सूचित किया है कि वह एडिलेड में उतरने के लिए तैयार हैं और सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के साथी टेस्ट खिलाड़ियों के साथ सिडनी से एडिलेड के लिए रवाना हो गए।
 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने स्टार्क की वापसी की खबर पर ख़ुशी जताई है जबकि ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि टीम स्टार्क का स्वागत करेगी।जाहिर तौर पर स्टार्क के आने पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी क्रम में और पैनापन आ जाएगा।

मिचेल स्टार्क पहले टी-20 के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, इस मैच में उन्होंने 11 रन देकर 2 विकेट लिए थे। यह 30 वर्षीय तेज गेंदबाज पीठ और पसलियों में हल्की चोट के कारण तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी नहीं खेला था।पहले टी-20 को छोड़ दिया जाए तो स्टार्क का प्रदर्शन वनडे में काफी साधारण रहा था , इसकी कसर वह जरूर टेस्ट सीरीज में निकालना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें
खेल रहा ठप, फिर भी साल 2020 में ट्विटर पर सर्वाधिक टैग हुए विराट और गीता