बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Santner appointed as limited overs skipper of Newzealand
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (12:47 IST)

वनडे और T20I के कप्तान बने मिचेल सैंटनर, यह कहा कीवी स्पिनर ने (Video)

विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान बने सेंटनेर

Mitchell Santner
बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर को बुधवार को केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड का सफेद गेंद के प्रारूप का कप्तान चुना गया। विलियमसन ने जून में टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ दिया था।न्यूजीलैंड के लिये 243 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके सेंटनेर वनडे और टी20 टीम के कप्तान होंगे । वह 24 टी20 और चार वनडे में टीम की कप्तानी कर चुके हैं।वह श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर के आखिर में शुरू हो रही टी20 और वनडे श्रृंखला से कमान संभालेंगे।

सेंटनेर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ यह बड़े सम्मान की बात है। बचपन से न्यूजीलैंड के लिये खेलने का सपना देखा था और दो प्रारूप में टीम की कप्तानी करना खास है।’’न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा ,‘‘ मिचेल टीम मैन है और खेल के हर पहलू में मोर्चे से अगुवाई करता है। वह काफी शांत रहता है और ड्रेसिंग रूम में उसका काफी सम्मान है।’’
गौरतलब है कि केन विलियमसन ने काफी पहले टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी इसके बाद टिम साउदी को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिली थी। लेकिन श्रीलंका दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी टॉम लैथम के हाथों में चली गई।
ये भी पढ़ें
भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है? पृथ्वी शॉ को अचानक क्या हुआ? क्यों कहा ऐसा?