गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harry Brook puts England in the drivers seat against Newzealand
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (13:52 IST)

हैरी ब्रूक के शतक से इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन कसा न्यूजीलैंड पर शिकंजा

हैरी ब्रूक के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में बनाई पकड़

हैरी ब्रूक के शतक से इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन कसा न्यूजीलैंड पर शिकंजा - Harry Brook puts England in the drivers seat against Newzealand
ENGvsNZ हैरी ब्रूक (123) बेहतरीन शतकीय, ऑली पोप (66) की अर्धशतकीय पारियों और गेंदबाजोंं के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 280 के स्कोर के बाद न्यूजीलैंड के पहली पारी में 86 रन पर पांच विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।

इंग्लैंड के 280 के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में गस ऐटकिंसन ने डेवन कॉन्वे (11) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। 15वें ओवर में बेन स्टोक्स ने टॉम लेथम (17) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद रचिन रविंद्र (3), केन विलियमसन (37) और डैरिल मिचेल (छह) रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय न्यूजीलैंड ने 86 रन पर पांच विकेट गवां दिये थे और विलियम ओरूर्क (नाबाद शून्य) और टॉम ब्लंडल (नाबाद सात) क्रीज पर मौजूद थे। न्यूजीलैंड अभी इंग्लैंड की पहली के आधार पर 194 रन पीछे है।
इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने दो विकेट लिये। क्रिस वोक्स, गस ऐटकिंसन और बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 43 के स्कोर तक अपनी चार विकेट गवां दिये थे। बेन डकेट (0), जैक क्रॉली (17), जो रूट (3) और जेकब बेथेल (16) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद हैरी ब्रूक और ऑली पोप ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिये 173 रन जोड़े। विलियम ओरूर्क ने ऑली पोप (66) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान बेन स्टोक्स (दो) रन बनाकर आउट हुये।


53वें ओवर में नेथन स्मिथ ने हैरी ब्रूक (123) को रनआउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड बल्लेबाज अधिक देर नहीं टिक पाये। गस ऐटकिंसन (चार), क्रिस वोक्स (18) और ब्राइडन कार्स (नौ) रन बनाकर आउट हुये।न्यूजीलैंड की ओर से नेथन स्मिथ ने चार विकेट लिये। विलियम ओरूर्क को तीन विकेट मिले। मैट हेनरी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
IND vs AUS : मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी, 6 विकेट चटकाकर अपने नाम किए बड़े रिकॉर्ड