• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. mitchel starc first 5 wicket haul against india, pink ball test adelaide
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (14:15 IST)

IND vs AUS : मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी, 6 विकेट चटकाकर अपने नाम किए बड़े रिकॉर्ड

mitchell starc 5 wicket haul hindi news
Mitchell Starc 5 Wicket Haul IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के 6 विकेट की मदद से भारतीय टीम को पहली पारी में 180 पर रोका। मिचेल स्टार्क का यह टेस्ट क्रिकेट ने 15वां 5 Wicket Haul है और भारत के खिलाफ पहला।

मिचेल ने पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को चलता किया था, Tea तक वे तीन विकेट चटका चुके थे। उस वक्त टीम का स्कोर 82-4 था, एक विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिया था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत 1 विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज राहुल (64 गेंद पर 37 रन) और विराट कोहली (8 गेंद पर 7 रन) को जल्दी-जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया था।


उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने और ऋषभ पंत कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। एक बार फिर अब भारतीय टीम को झटका देने की बारी स्टार्क की थी। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (22 गेंदों में 22 रन) की पारी का अंत किया जो आक्रामक रूप से नजर आ रहे थे।

उसके बाद उन्होंने हर्षित राणा को क्लीन बोल्ड करके अपना पांच विकेट पूरा किया। 

 D/N Test में मिचेल का यह चौथा 5-fer है, दिन रात्रि टेस्ट में किसी अन्य गेंदबाज के पास दो से अधिक नहीं है।



आखिरी में नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) आक्रामक रूप में नजर आ रहे थे, वे ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजों के सामने चौके छक्के भी जड़ रहे थे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा मदद नहीं मिली और 54 गेंदों में 42 रन बनाकर वे मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए।  
 
ये भी पढ़ें
INDvsAUS Pink Ball Test देखने के लिए रिकॉर्ड नंबरों में पहुंचे दर्शक