शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kk rahul will open i will play somewhere in middle order rohit sharma press conference
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (18:35 IST)

मैं घर से केएल राहुल की बल्लेबाजी देख रहा था, वह उस स्पॉट का हकदार है : रोहित शर्मा

मैं घर से केएल राहुल की बल्लेबाजी देख रहा था, वह उस स्पॉट का हकदार है : रोहित शर्मा - Kk rahul will open i will play somewhere in middle order rohit sharma press conference
India vs Australia Pink Ball Test : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार को यहां कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले दिन रात्रि टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे, जिसका मतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) पहले टेस्ट मैच की तरह इस मैच में भी पारी का आगाज करेंगे।
 
राहुल ने रोहित की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट मैच में 26 और 77 रन की दो उपयोगी पारियां खेली थी। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रन की रिकार्ड साझेदारी की थी। भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पांच मैच की श्रृंखला का यह पहला मैच 295 रन से जीता था।

रोहित ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘वह (राहुल) पारी की शुरुआत करेगा। मैं मध्यक्रम में किसी स्थान पर खेलूंगा।’’
 
भारतीय कप्तान अपने बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने कहा की सलामी जोड़ी को बनाए रखना टीम के हित में है।
 
रोहित ने कहा,‘‘हम परिणाम चाहते हैं, हम सफल होना चाहते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। मैं घर में उनकी बल्लेबाजी देख रहा था। राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार रहा। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का हकदार है।’’
 
उन्होंने कहा,,‘‘‘इसमें बदलाव करने की अभी कोई जरूरत नहीं है, भले ही भविष्य में चीजों में बदलाव हो सकता है। मेरे लिए निजी तौर पर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा लेकिन टीम हित सर्वोपरि है।’’
 
राहुल ने बुधवार को कहा था कि वह बल्लेबाजी क्रम में किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हैं और उन्हें इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ौदा ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में शतक जड़ा