गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Baroda highest score in T20 history, Abhishek Sharma scored a century in 28 balls
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (18:41 IST)

बड़ौदा ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में शतक जड़ा

बड़ौदा ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में शतक जड़ा - Baroda highest score in T20 history, Abhishek Sharma scored a century in 28 balls
Syed Mushtaq Ali Trophy Records : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को नए रिकॉर्ड बने जब बड़ौदा के टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया जबकि पंजाब के अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में शतक के साथ इस प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।
 
ये दोनों रिकॉर्ड हालांकि घरेलू क्रिकेट की कमजोर टीम के खिलाफ बने।
 
बड़ौदा ने इंदौर में सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाए जबकि अभिषेक ने राजकोट में मेघालय के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।

गुजरात के उर्विल पटेल ने भी 28 गेंद में शतक जड़ा था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ यह कारनामा किया था।
 
अभिषेक ने 29 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली जिससे पंजाब ने 143 रन के लक्ष्य को सिर्फ 9.3 ओवर में हासिल कर लिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 11 छक्के और छह चौके मारे।
 
सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है जिन्होंने इस साल साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद में शतक जड़ा था।
 
इंदौर में बड़ौदा ने अपने विशाल स्कोर के दौरान रिकॉर्ड 37 छक्के लगाए। यह किसी भारतीय टीम का 300 रन से अधिक का पहला स्कोर है।


बड़ौदा की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे भानु पानिया ने 51 गेंद में पांच चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 134 रन बनाए।
 
सिक्किम को सात विकेट पर 86 रन के स्कोर पर रोककर बड़ौदा ने 263 रन से जीत दर्ज की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रोहित ने वापसी पर जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी