• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PSL is eyeing the players who were not sold in IPL, david warner, kane williamson
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 8 दिसंबर 2024 (18:15 IST)

IPL में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों पर है PSL की नजर

IPL में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों पर है PSL की नजर - PSL is eyeing the players who were not sold in IPL, david warner, kane williamson
Pakistan Super League :  पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फ्रेंचाइजी मालिकों ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को उन विदेशी खिलाड़ियों की सूची सौंपी है जो हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में नहीं बिक पाए थे। फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आगामी नीलामी के लिए इन खिलाड़ियों को अपने ड्राफ्ट में शामिल करे। अगले साल होने वाले आईपीएल और पीएसएल के कार्यक्रम में पहली बार टकराव होने की संभावना है।
 
अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद आईपीएल है और ऐसे में पीएसएल के पास उन खिलाड़ियों को चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता जो भारतीय लीग में जगह नहीं बना पाए।
आईपीएल नीलामी में कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं बिक पाए थे। इन खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, केन विलियमसन, आदिल राशिद, एलेक्स केरी, केशव महाराज, शाई होप, डोनोवन फेरारा, डेरिल मिशेल, जॉनी बेयरस्टो, अकील हुसैन आदि शामिल हैं।
 
एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘‘पीएसएल की टीमों के मालिक चाहते हैं कि पीसीबी इन खिलाड़ियों के एजेंटों और बोर्ड से बात करके पीएसएल 2025 के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करे।’’  (भाषा)

ये भी पढ़ें
बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर जीता Under- 19 एशिया कप का खिताब