शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kieron Pollard leaves PSL to Anant Ambani Pre wedding function
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 2 मार्च 2024 (13:59 IST)

पाकिस्तान लीग बीच में ही छोड़कर अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में शामिल होने आए Kieron Pollard

पोलार्ड SA20 और ILT20 लीग में भी मुंबई फ्रेंचाइजी की टीमों का हिस्सा हैं

kieron pollard leaves psl to attend Anant Ambani Radhika Machant Pre Wedding Function hindi news
Anant Ambani - Radhika Merchant Pre Wedding : भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और उनका प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में हो रहा है, जहां दुनिया भर से मशहूर हस्तियां, बिजनेस टाइकून और खिलाड़ी आए हैं।

2010 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ जुड़े कीरोन पोलार्ड ने इस प्री वेडिंग में शामिल होने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को बीच में ही छोड़ दिया। हालांकि वे 4 दिन जामनगर में रहेंगे और फिर पकिस्तान सुपर लीग खेलने पाकिस्तान चले जाएंगे। 


वह PSL में Karachi Kings के लिए खेलते हैं। पोलार्ड, जो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाली IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से लम्बे वक्त जुड़े रहे हैं, उनका पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही छोड़ कर अंबानी की प्री वेडिंग में आना उनके मजबूत रिश्तों को दर्शाता है। 

वह SA20 और ILT20 लीग में भी मुंबई फ्रेंचाइजी की टीमों का हिस्सा हैं। वे इस वक्त आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच हैं।  दुनिया भर की टी20 लीगों में एमआई फ्रेंचाइजी (MI franchise) से जुड़े कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे। 

Instagram पर अपनी पत्नी Jenna, Shahrukh Khan और Ranveer Singh के साथ पोस्ट की फोटो, लिखा 

"जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव, वास्तव में महानता का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ"


 उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही कुछ ही देर में वायरल हो गई और लोगों का उनपर अलग अलग रिएक्शन रहा 

ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट को बचाने के मसौदे को नजरअंदाज करने की खबरों का CA ने किया खंडन