• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh reclaims Under 19 Asia Cup title with a fifty nine runs over India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (08:45 IST)

बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर जीता Under- 19 एशिया कप का खिताब

बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर जीता Under- 19 एशिया कप का खिताब - Bangladesh reclaims Under 19 Asia Cup title with a fifty nine runs over India
BANvsINDरिजान हसन (47 रन और तीन विकेट) के हरफनमौल प्रदर्शन और अजीजुल हकीम (आठ रन देकर तीन विकेट) की बदौलत बंगलादेश ने रविवार को भारत को फाइनल मुकाबले में 59 रनों से हराकर अंडर-19 एशियाकप का खिताब जीता।

बंगलादेश के 199 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 24 के स्कोर तक अपने दो विकेट गवां दिये। आयुष म्हात्रे (एक) और वैभव सूर्यवंशी (नौ) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद आंद्रे सिद्धार्थ और केपी कार्तिकेय ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 12वें ओवर में रिजान हसन ने आंद्रे सिद्धार्थ (20) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। केपी कार्तिकेय (21) को इकबाल हसन ने अपना शिकार बनाया। निखिल कुमार (शून्य), हरवंश पंगालिया (छह) और किरण चोरमाले (एक) रन बनाकर आउट हुये। जीत की ओर बढ़ रहे भारत को अजीजुल हकीम ने आखिरी तीन विकेटों को जल्द ही समेट दिया। कप्तान मोहम्मद अमान (26) के आउट होने के बाद भातर के खिताब जीतने की उम्मीद टूट गई। हार्दिक राज (24) और चेतन शर्मा (10) रन बनाकर आउट हुये। भारत की पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ढ़ेर हो गई।

बंगलादेश की ओर से इकबाल हसन और अजीजुल हकीम ने तीन-तीन विकेट लिये। अल फहद को दो विकेट मिले। मारूफ मृधा और रिजान हसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां भारतीय अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत खराब रही और उसने 66 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। दूसरे ही ओवर में युद्धजीत गुहा ने कलाम सिद्दीकी (एक) को आउटकर भारत को पहली सफलता दिलाई। 11वें ओवर में चेतन शर्मा ने जवाद अबरार (20) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। 19वें ओवर में किरण चोरमाले ने कप्तान अजीज़ुल हकीम (16) को आउट कर भारत काे तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद शिहाब जेम्स और रिजान हसन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिये 62 रनों की साझेदारी हुई। 32वें ओवर में आयुष म्हात्र ने मोहम्मद शिहाब जेम्स (40) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद केपी कार्तिकेयन ने देबाशीष देबा (एक) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। हार्दिक राज ने रिजान हसन (47) को आउट कर बंगलादेश को छठा झटका दिया। फ़रीद हसन (39), अल फहद (एक), इक़बाल हसन (एक) और एस बशीर (चार) रन बनाकर आउट हुये। मारूफ मृधा (11) रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश की पूरी टीम 49.1 ओवर में 198 के स्कोर पर सिमट गई।

भारत की ओर से युद्धजीत गुहा , चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिये। किरण चोरमाले ,आयुष म्हात्र और केपी कार्तिकेयन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
सिराज-हेड विवाद पर कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, हेजलवुड पर भी दी अपडेट