बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Phelps took the fun of IPL
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2019 (10:24 IST)

माइकल फेल्प्स ने लिया आईपीएल का मजा, पहली बार आए भारत

Michael Phelps
नई दिल्ली। सर्वकालिक महान ओलंपियन में से एक माइकल फेल्प्स ने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल मैच देखकर क्रिकेट का आनंद लिया। 
 
ओलंपिक में 23 स्वर्ण पदक जीतने वाले फेल्प्स प्रचार कार्यक्रम के लिए दिल्ली आए हैं और उन्होंने शाम को कुछ समय फिरोजशाह कोटला में भी बिताया। 
 
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, फेल्प्स ने कभी क्रिकेट मैच नहीं देखा था और यह उनके लिए भारत का सबसे लोकप्रिय खेलने देखने का उचित अवसर था। वे दिल्ली कैपिटल्स के मेहमान के रूप में आए थे जिन्होंने उन्हें उनके प्रायोजक के जरिए आमंत्रित किया था।
 
अमेरिका का यह 33 वर्षीय तैराक पहली बार भारत दौरे पर आया है। वे मैच शुरू होने के बाद स्टेडियम पहुंचे और एक घंटा वहां बिताने के बाद रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह को टी20 का बेस्ट बॉलर मानता है यह तेज गेंदबाज