रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. विशेष
  4. IPL 12, IPL 2019, Mahendra Singh Dhoni Mankading
Written By

IPL 2019 : धोनी के दिल पर अश्विन की मांकड़िंग का असर, मैदान में उतरने से पहले हुए चिंतित

IPL 2019 : धोनी के दिल पर अश्विन की मांकड़िंग का असर, मैदान में उतरने से पहले हुए चिंतित - IPL 12, IPL 2019, Mahendra Singh Dhoni Mankading
नई दिल्ली। आईपीएल के इतिहास में पहली बार सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन द्वारा 'मांकड़िंग' का शिकार होने से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी चिंचित दिखाई दिए। ऐसा लगता है कि इस घटना ने धोनी के दिल पर गहरा असर डाला।
 
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर उतरने के पहले चिंता में दिखे एम एस धोनी ने मैच से ठीक पूर्व उन्होंने मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ से बातचीत की और 'मांकड़िंग' के नियम समझे ताकि मैच के दौरान कोई गलतफहमी नहीं हो और इसका खामियाजा टीम को नहीं भुगतना पड़े जैसा कि सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने भुगता था।
 
धोनी को जवागल श्रीनाथ 'मांकड़िंग' नियम के बारे में विस्तार से बताया और उनकी तमाम जिज्ञासाओं को शांत किया। जब धोनी और जवागल श्रीनाथ की बातचीत चल रही थी, तब वहां दिल्ली कैपिटल्स के कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के अलावा दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे।
 
सनद रहे कि जयपुर में कल आईपीएल 12 में अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी ने गेंदबाजी के वक्त जोस बटलर को 69 रन के निजी स्कोर पर मांकड़िंग से रन आउट करके एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया। खासबात यह रही कि अश्विन ने बटलर को एक बार भी चेतावनी नहीं दी थी। 
 
क्या होता है मांकड़ आउट? : 'मांकड़ आउट' तब कहलाया जाता है, जब नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने के पहले ही अपनी क्रीज छोड़ दे और तब गेंदबाज बल्लेबाज को रन आउट कर दे, जैसा कि आईपीएल 12 में पहली बार जोस बटलर के साथ हुआ।
 
वीनू मांकड़ ने की शुरुआत : किसी भी बल्लेबाज को इस तरह से आउट करने का ये तरीका पहली बार 13 दिसंबर 1947 में तब दुनिया के सामने आया, जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। सिडनी में दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज वीनू मांकड़ ने पहली बार इस तरीके से किसी बल्लेबाज को आउट किया था। मांकड़ के शिकार बने थे ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन और तभी से आउट करने के इस तरीके को 'मांकड़ आउट' कहा जाने लगा।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : करोड़ों में खरीदे विदेशी खिलाड़ियों को धोनी ने बाहर बैठाया, माही की चाल समझ से परे