• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019, Mahendra Singh Dhoni, Chennai Super Kings, Foreign Player
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मार्च 2019 (22:43 IST)

IPL 2019 : करोड़ों में खरीदे विदेशी खिलाड़ियों को धोनी ने बाहर बैठाया, माही की चाल समझ से परे

IPL 2019 : करोड़ों में खरीदे विदेशी खिलाड़ियों को धोनी ने बाहर बैठाया, माही की चाल समझ से परे - IPL 2019, Mahendra Singh Dhoni, Chennai Super Kings, Foreign Player
नई दिल्ली। अपने हैरतअंगेज फैसलों के लिए क्रिकेट बिरादरी में पहचाने जाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दिमाग में क्या कुछ चलता है, इसे कोई जान नहीं सकता। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को जब उन्होंने प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया तो उसमें उन्होंने करोड़ों में खरीदे गए फाफ डू प्लेसिस और सैम बिलिंग्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज को बाहर बैठा दिया।

 
दिल्ली के खिलाफ उन्होंने अंतिम एकादश में तीन विदेशी खिलाड़ियों शेन वॉट्सन, ड्‍वेन ब्रावो और इमरान ताहिर को जगह दी। इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स ने भी प्लेइंग इलेवन में कॉलिन इनग्राम, कीमो पॉल और कागिसो रबाडा को रखा। 
 
धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के उद्‍घाटन मैच में भी फाफ डू प्लेसिस और सैम बिलिंग्स को तालियां बजाने के लिए छोड़ दिया था। धोनी ऐसा क्यों कर रहे, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। 
 
धोनी के पदचिन्हों पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी चल रहे हैं और विदेशी के बजाय देशी खिलाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट की जगह अमित मिश्रा को मैदान में उतरा ताकि चेन्नई के बल्लेबाजों को स्पिन के जादू से परेशान किया जा सके।
 
अमित मिश्रा दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 3 बार हैट्रिक ली है। मिश्रा ने यह कारनामा 2008, 2011 और 2013 में किया था। यही कारण है कि श्रेयस अय्यर ने उन पर भरोसा करके फिरोजशाह कोटला में खेले जा रहे मैच में उतारा है। 
 
दिल्ली कैपिटल्स की टीम : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कॉलिन इनग्राम, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम : शेन वॉट्सन, हरभजन सिंह, ड्वेन ब्रावो, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, इमरान ताहिर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।
ये भी पढ़ें
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच के हाईलाइट्‍स