गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Lasith Malinga
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2019 (00:30 IST)

मलिंगा को आईपीएल के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मिली हरी झंडी

मलिंगा को आईपीएल के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मिली हरी झंडी - Lasith Malinga
मुंबई। श्रीलंकाई क्रिकेट ने अपने फैसले को बदलते हुए लसिथ मलिंगा को आईपीएल के लिए रिलीज कर दिया।

मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मलिंगा ने पहले टीम के पहले 6 मैचों के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था, क्योंकि उन्हें श्रीलंका सुपर प्रांतीय वनडे घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना था, जो 4 से 11 अप्रैल तक चलेगी। 
 
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा था कि विश्व कप को देखते हुए उनका वन-डे प्रतियोगिता में खेलना अनिवार्य होगा, लेकिन अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उसने बयान जारी कर कहा कि यह तेज गेंदबाज आईपीएल में खेल सकता है। 
ये भी पढ़ें
मांकड़िंग पर भारत के महान स्पिनर प्रसन्ना ने कहा, नियमों के अंदर अश्विन ने किया बटलर को आउट