मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Malan's unbeaten century helped South Africa win by 6 wickets in the second ODI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (17:22 IST)

दूसरे वनडे मैच में मलान के नाबाद शतक ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से जीत दिलाई

दूसरे वनडे मैच में मलान के नाबाद शतक ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से जीत दिलाई - Malan's unbeaten century helped South Africa win by 6 wickets in the second ODI
ब्लोएमफोंटिन। सलामी बल्लेबाज जानेमान मलान (नाबाद 129) के शानदार शतक और हेनरिच क्लासेन (51) के अर्द्धशतक तथा तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (58 रन पर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मुकाबले में बुधवार को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आरोन फिंच के 87 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन और डी आर्ची शॉर्ट के 83 गेंदों में 5 चौकों के सहारे 69 रन की बदौलत 50 ओवर में 271 रन बनाए। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मलान के 139 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन और क्लासेन के 52 गेंदों में 51 रन की पारी में 3 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 48.3 ओवर में 4 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। एनगिदी और मलान को संयुक्त रुप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
 
ऑस्ट्रेलिया की पारी में मिशेल मार्श ने 36, डेविड वॉर्नर ने 35 और एलेक्स कैरी ने 21 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिदी के छह विकटों के अलावा एनरिच नोर्तजे ने 59 रन देकर 2 विकेट लिया जबकि आंदिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी को 1-1 विकेट मिला। 
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि स्टार्क ने 53 रन देकर 1 और पैट कमिंस ने 59 रन देकर 1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
डकवर्थ लुईस नियम से 4 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में