• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa-Australia ODI Match
Written By
Last Updated : रविवार, 1 मार्च 2020 (18:08 IST)

हेनरिच क्लासेन का नाबाद शतक, पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने दी ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त

हेनरिच क्लासेन का नाबाद शतक, पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने दी ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त - South Africa-Australia ODI Match
पार्ल। हेनरिच क्लासेन (नाबाद 123) की शतकीय पारी और डेविड मिलर (64) की अर्धशतकीय पारी तथा लुंगी एनगिदी (30 रन देकर 3 विकेट) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में 74 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने क्लासेन के 114 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन और मिलर के 70 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के के सहारे 64 रनों की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 291 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 45.1 ओवर में 217 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन स्मिथ ने 94 गेंदों में 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 76 रन बनाए, लेकिन वह इसके बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। क्लासेन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में क्लासेन और मिलर के अलावा काइल वेरिने ने 64 गेंदों में 48 रन की पारी में 2 चौके लगाए। तेम्बा बावुमा ने 26 और क्विंटन डी कॉक ने 15 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 45 रन देकर 3 विकेट, मिशेल स्टार्क ने 59 रन देकर 2 विकेट और जोश हेजलवुड ने 63 रन देकर एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में मार्नस लाबुशेन ने 41, डेविड वार्नर ने 25, डी आर्ची शॉर्ट ने 18, मिशेल मार्श ने 16 और कप्तान आरोन फिंच ने 10 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिदी ने 30 रन देकर 3 विकेट, एनरिच नोर्तजे ने 39 और तबरेज शम्सी ने 45 रन देकर 2-2 विकेट तथा आंदिले फेहलुकवायो ने 52 रन देकर एक और केशव महाराज ने 48 रन देकर एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का निधन, हॉकी इंडिया ने जताया शोक