सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Less aggression was not to save IPL contract, to win over fans: Cummins
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (18:59 IST)

IPL अनुबंध बचाने के लिए नहीं, प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए थी कम आक्रामकता: कमिंस

IPL अनुबंध बचाने के लिए नहीं, प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए थी कम आक्रामकता: कमिंस - Less aggression was not to save IPL contract, to win over fans: Cummins
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के दावों को खारिज करते हुए कहा कि 2018-19 में भारत के खिलाफ उनकी टीम ने कम आक्रामकता आईपीएल अनुबंध बचाने के लिए बल्कि प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए अपनाई थी।
 
गेंद से छेड़छाड़ के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की भारत के खिलाफ श्रृंखला दूसरी ही टेस्ट श्रृंखला थी। इस प्रकरण में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर निलंबन लगा था।
 
कमिंस ने बीबीसी से कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ श्रृंखला से छह महीने पहले मीडिया और हर कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर टिप्पणी कर रहा था जिससे टीम आगे की दिशा के बारे में काफी स्पष्ट थी कि मैदान पर कम आक्रामकता दिखाई जाएगी।’ 
 
हालांकि उन्होंने क्लार्क के दावे को पूरी तरह खारिज नहीं किया कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल अनुबंध गंवाने के डर से भारतीय कप्तान विराट कोहली को दबाव में नहीं ला रहे थे।
 
उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि मैदान पर दोस्त बनाने या गंवाने की कोशिश करने की तुलना में यह बड़ा कारण हो सकता है। लेकिन आप कुछ कह नहीं सकते कि कुछ खिलाड़ियों के यह भी कारण हो सकता है।’ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने भी क्लार्क के दावों को खारिज किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जिंदगी से बढ़कर कोई मैच नहीं, फीफा प्रमुख जियान्नी इनफेंटिनो