शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KS Bharat replaces Ishan Kishan as Keeper Batsman against South Africa in Test Series
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (17:07 IST)

ईशान किशन ने लिया टेस्ट टीम से नाम वापस, अब यह होगा भारत का विकेटकीपर

Ishan Kishan
विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने अनुरोध किया है।BCCI ने किशन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। यह खबर बीसीसीआई की चिकित्सक दल द्वारा मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद मोहम्मद शमी को टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने के बाद आई है।

बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति ने किशन के स्थान पर केएस भरत का चयन किया है।भारत इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और वह 26 दिसंबर से दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा।पहला टेस्ट सेंचुरियन में होगा वहीं दूसरा टेस्ट केपटाउन में तीन से सात जनवरी 2024 के बीच खेला जाएगा।(एजेंसी)
ईशान किशन के नाम वापस लेने के बाद टेस्ट के लिए भारत की टीम इस प्रकार है.- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर)
ये भी पढ़ें
INDvsSA के दूसरे वनडे में रिंकू सिंह के ODI डेब्यू पर रहेंगी निगाहें