• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kolkata Knight Riders raises concern over amended playing conditions midway
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 21 मई 2025 (22:00 IST)

कोलकाता ने टूर्नामेंट के बीच में IPL खेलने की शर्तों में बदलाव पर सवाल उठाया

Kolkata Knight Riders
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टूर्नामेंट के बीच में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल की शर्तों में बदलाव करने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले पर, विशेषकर मैच पूरा करने के लिए समय बढ़ाने पर सवाल उठाया है।

केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने PTI (भाषा) को पुष्टि की कि उन्होंने आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमंग अमीन को एक पत्र भेजा है जिसमें एक पूर्ण मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय को 60 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट करने के बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाया गया है।

मैसूर ने 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच को देखते हुए अमीन को पत्र लिखा है क्योंकि इससे प्ले-ऑफ में जगह बनाने की उनकी उम्मीदें खत्म हो गई थी।

मैसूर को लगता है कि उस रात 120 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला हो सकता था। इसी दिन भारत-पाकिस्तान विवाद के कारण एक सप्ताह के लिए निलंबित आईपीएल फिर से शुरू हुआ था।

मंगलवार को प्ले-ऑफ के लिए आईपीएल कार्यक्रम की घोषणा करने के अलावा बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के लिए अतिरिक्त समय को बढ़ाकर 120 मिनट करने का भी फैसला किया।आम तौर पर ऐसा प्रावधान प्ले-ऑफ के लिए होता है लेकिन देश के कुछ हिस्सों में मानसून के कारण यह अपवाद बनाया गया है।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘प्लेऑफ चरण की तरह मंगलवार 20 मई से शुरू होने वाले लीग चरण के बचे हुए मैचों के लिए खेल की परिस्थितियों के अनुसार एक अतिरिक्त घंटा दिया जाएगा। ’’
ये भी पढ़ें
DCvsMI: दिल्ली को 59 रनों से हराकर मुम्बई प्लेऑफ में पहुंची